गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा सुमेरा सोसाइटी के एक फ्लैट से एक महिला का शव लाल रंग के बैग में मिला। मृतक की पहचान सोसाइटी के ही एक अन्य फ्लैट में रहने वाली दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है।
एसीपी नंदग्राम ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 11.15 बजे थाना नंदग्राम में हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दीपशिखा शर्मा अपनी सोसाइटी के एम-105 फ्लैट में किराया लेने गई थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं।
महिला की गैरमौजूदगी पर उनकी मेड को शक हुआ और उसने संबंधित फ्लैट की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को वहां एक लाल बैग में दीपशिखा का शव मिला।
पुलिस ने फ्लैट के किरायेदारों अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिवारजनों की तहरीर के आधार पर हत्या के आरोप में उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है।