हापुड़ से खरीदे गए घेवर से फैली फूड पॉइजनिंग, 40 से ज्यादा लोग बीमार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पुराने बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान से खरीदे गए घेवर को खाने के बाद मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ के 40 से अधिक लोग बीमार हो गए। इनमें मेरठ की दो कॉलोनियों के सात बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस मामले की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारकर चार नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

एक ही दुकान से 35 किलो घेवर की हुई थी खरीद

सहायक आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पुराने बाजार में हाजी इदरीस की ‘हापुड़ स्वीट्स’ नामक दुकान से 13 जुलाई को गाजियाबाद के डासना निवासी हाजी यूसुफ के दामाद फैजल ने 35 किलो घेवर खरीदा था। इसमें से 4 किलो घेवर डासना में उपयोग किया गया, जबकि शेष 31 किलो मेरठ के शालीमार इलाके में आयोजित एक पारिवारिक समारोह के लिए भेजा गया।

घेवर खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी

14 जुलाई को जब समारोह में आए रिश्तेदारों को घेवर परोसा गया, तो कुछ ही समय बाद अधिकांश लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ने पर सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सोमवार रात तक अधिकतर लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई, हालांकि मेरठ के श्यामनगर क्षेत्र में रहने वाले शाहिद के परिवार के सात सदस्य अभी भी गंभीर हालत में हैं।

गाजियाबाद और हापुड़ के भी लोग प्रभावित

डासना और हापुड़ के रहने वाले हाजी राजू के परिवार के चार सदस्य भी बीमार हुए हैं, जिनका इलाज फिलहाल जारी है। प्रभावितों में नीलिमा, इलमा, अल्कमा, बाबू, सुहेल, अल्ताफ अली, रज्जो, यूसुफ, शाइस्ता और यूनुस जैसे नाम शामिल हैं।

खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए नमूने, जांच जारी

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को दुकान पर पहुंचकर घेवर, मावा, मैदा और उपयोग किए गए तेल के नमूने लिए। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में भी इस दुकान को लेकर शिकायतें मिल चुकी हैं। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि इस मौसम में खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से बचें, विशेषकर नालों के आसपास लगी रेहड़ियों से।

थाने में शिकायत, कार्रवाई की मांग

इस घटना को लेकर मेरठ निवासी मोहम्मद शान ने संबंधित मिठाई विक्रेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. गुप्ता, सहरिश सादात और आर.पी. गंगवार भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here