हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के माता मोहल्ला में गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। एक पुराने मकान की छत का प्लास्टर गिरने से बेड पर सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
नींद में ही आ गई मौत
जानकारी के मुताबिक, माता मोहल्ला निवासी विक्की मेहनत-मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। गुरुवार को वह रोज़ की तरह काम पर गया था। दोपहर में उसकी पत्नी रेखा ने घर का काम निपटाने के बाद अपनी मासूम बेटी काव्या के साथ कमरे में आराम करने चली गई। दोनों बेड पर सो रही थीं, तभी अचानक छत का जर्जर प्लास्टर भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ा।
बच्ची की मौके पर ही मौत, मां अस्पताल में भर्ती
प्लास्टर गिरने की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बारिश के चलते छत में आई थी सीलन
परिवार के अनुसार, बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मकान की छत में काफी सीलन आ गई थी। पहले से ही जर्जर हो चुकी छत और अधिक कमजोर हो गई थी, मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।