सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सोमवार को ईद की नमाज पढ़ी गई. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर निकले और जाम लगा दिया. साथ ही एक युवक उस भीड़ में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईद की नमाज पढ़ने के बाद नमाजी घंटाघर पर पहुंचे. घंटाघर पर जाम लगा दिया गया और उसके बाद फिलिस्तीन के नारे लगाए गए. वहीं कुछ लोग हाथों पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे थे. हालांकि थोड़ी देर में ही घंटाघर की सड़क बिल्कुल खाली हो गई.
सोमवार की सुबह-सुबह यूपी के सभी जिलों की मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई है. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस की तैनाती की गई थी. साथ ही अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस के अलावा अन्य जवान भी तैनात थे. इसी कड़ी में सहारनपुर में भी ईद की नमाज पढ़ी गई. लेकिन इसके बाद वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ईदगाह पर नमाज पढ़कर आए लोग नारेबाजी करने लगे.
हाथों में झंडा लिए हुए शहर के घंटाघर पर पहुंच गए. यहां उन्होंने फिलिस्तीन का झंडा लहराया और फिलिस्तीन के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान मुस्लिम समाज में इजरायल को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भी गुस्सा साफ देखा जा रहा था. बता दें कि जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर फिलिस्तीन के नारे लगाने वाले और उसका झंडा लहराने वाले युवकों को खोजना शुरू कर दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.