गोरखपुर के सलेमपुर तहसील में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात लेखपाल आशीष कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। आशीष कुमार सलेमपुर क्षेत्र के धनौजी गांव के निवासी थे। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

सीने में तेज दर्द के बाद बिगड़ी हालत

सूत्रों के मुताबिक, दोपहर के समय कार्य के दौरान आशीष कुमार को अचानक तीव्र सीने में दर्द महसूस हुआ। परिजन और सहयोगी उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुँचे। डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रशासन और सहकर्मी सदमे में

लेखपाल की अप्रत्याशित मौत से स्थानीय प्रशासन, सहकर्मियों और गाँव में गहरा शोक फैल गया है। सभी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।