मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में संचालित एक खांडसारी फर्म में वर्षों से कार्यरत मुनीम पर बड़ी रकम के गबन और नकदी चोरी का आरोप लगा है। फर्म संचालक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

गंगा विहार निवासी धर्मेंद्र मलिक की "मुखिया ट्रेडिंग कंपनी" खांडसारी के कमीशन कारोबार से जुड़ी है। धर्मेंद्र के अनुसार, भरतिया कॉलोनी निवासी मनोज कौशिक 2017 से उनकी फर्म में बतौर मुनीम कार्यरत था और आर्थिक लेनदेन की जिम्मेदारी उसी के पास थी।

आरोप है कि जब पिछले दिनों फर्म के खातों की जांच की बात सामने आई तो मनोज अचानक दफ्तर आना बंद कर गया। बाद में जब हिसाब तय करने का समय आया तो वह अपने परिजनों व अन्य लोगों के साथ कार्यालय पहुंचा, लेकिन उसने लेखा-जोखा देने से इनकार कर दिया।

धर्मेंद्र मलिक ने आरोप लगाया है कि मनोज ने करीब नौ लाख रुपये की हेराफेरी खातों में की और इसके अलावा 4.65 लाख रुपये नगद गल्ले से चोरी कर लिए। मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read News: तितावी में अवैध खनन पर वायरल ऑडियो में पुलिस अधिकारियों के नाम, जांच शुरू