मुजफ्फरनगर। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते सोमवार को कई एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार थम गई, जिससे रेलवे यात्रियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम की मार के कारण स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों को घंटों ठंड में समय बिताना पड़ा, जबकि कुछ यात्रियों ने मजबूरी में बसों का सहारा लिया।

रेलवे सूत्रों के अनुसार ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस करीब चार घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। लंबी देरी के चलते इस ट्रेन से सफर करने वाले कई यात्रियों ने वैकल्पिक साधन के रूप में रोडवेज बसों से यात्रा करना बेहतर समझा।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लगभग 50 मिनट देरी से पहुंची। ऋषिकेश से साबरमती जाने वाली योगा एक्सप्रेस और दिल्ली से अंबाला जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी करीब 50 से 55 मिनट तक विलंबित रहीं। वहीं लक्ष्मीनगर से ऋषिकेश जाने वाली ऋषिकेश एक्सप्रेस करीब 40 मिनट देर से स्टेशन पर पहुंची।

लगातार लेट हो रही ट्रेनों के कारण स्टेशन परिसर में यात्री ठंड से बचने के लिए अलाव के पास और प्रतीक्षालयों में बैठे नजर आए। मौसम साफ न होने तक रेल संचालन पर असर बने रहने की संभावना जताई जा रही है।