जानसठ। तहसील में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम भलेड़ी के ग्रामीणों ने सरकारी तालाब पर कथित अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने भू-माफियाओं और प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े लोगों पर तालाब की जमीन को हड़पने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
शिकायतकर्ताओं अनुज कुमार, तरंग सैनी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भलेड़ी में खसरा संख्या 357 के अंतर्गत दर्ज सरकारी तालाब का कुल रकबा अभिलेखों में लगभग 32 बीघा है, लेकिन मौके पर अब केवल करीब 20 बीघा क्षेत्र ही बचा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास की जमीन खरीदने वाले प्रॉपर्टी डीलर धीरे-धीरे तालाब में मिट्टी भरवाकर उसका क्षेत्रफल कम कर रहे हैं, ताकि बाद में उस भूमि पर कब्जा किया जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का क्षेत्र सिकुड़ने से गांव में जल संरक्षण की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। तालाब के अस्तित्व पर संकट के चलते ग्रामीणों में नाराजगी है और उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह पुराना जल स्रोत पूरी तरह समाप्त हो सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग की है कि राजस्व विभाग की टीम बनाकर लेखपाल और कानूनगो से तालाब की तत्काल पैमाइश कराई जाए। साथ ही, मौके पर पुलिस बल तैनात कर अवैध भराव कार्य को तुरंत रोका जाए, ताकि सरकारी संपत्ति को बचाया जा सके।