बुढ़ाना। तलाक के बाद बदले की भावना से एक युवक द्वारा अपनी पूर्व पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी ने करीब आठ माह पूर्व सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र स्थित गांव अंबेहटा निवासी सद्दाम पुत्र अहसान से कोर्ट मैरिज की थी। शुरुआती दिनों में दोनों के संबंध सामान्य रहे, इसी दौरान आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की बिना सहमति के आपत्तिजनक वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।
शिकायत के अनुसार, इसके बाद आरोपी महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। बीते 26 नवंबर को आपसी समझौते के तहत दोनों अलग रहने लगे और युवक ने तलाक दे दिया। आरोप है कि तलाक के बाद सद्दाम ने उक्त वीडियो पीड़िता के परिजनों और अन्य लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज दी।
परिजनों ने बताया कि आरोपी ने विदेश में रह रहे पीड़िता के भाई को धमकी दी कि यदि पांच लाख रुपये नहीं दिए गए तो वीडियो और अधिक लोगों तक फैलाता रहेगा। पीड़िता की ओर से पुलिस को वीडियो को साक्ष्य के रूप में सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है।