मुजफ्फरनगर। जनपद में करीब 21.19 करोड़ रुपये की विधायक एवं एमएलसी निधि से कुल 393 विकास परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। इन परियोजनाओं के लिए छह विधायक और एक एमएलसी ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्ताव डीआरडीए को ऑनलाइन भेजे थे। मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए धनराशि जारी कर दी है।

जनपद में कुल छह विधायक हैं, जिन्हें प्रत्येक को अब पाँच-पाँच करोड़ रुपये की विकास निधि दी जाती है। इससे पहले यह राशि तीन करोड़ रुपये थी। अब यह सांसदों की समान निधि के बराबर हो गई है।

वर्ष 2025-26 के लिए इस निधि से प्रस्तावित परियोजनाओं में सीसी रोड, नाली, बारात घर और स्कूल भवन निर्माण जैसी जरूरतमंद योजनाएँ शामिल हैं। डीआरडीए द्वारा स्वीकृत सभी परियोजनाओं को अब संबंधित संस्थाएँ जल्द ही कार्यान्वित करेंगी।

विधायक और एमएलसी के स्वीकृत निर्माण कार्यों का विवरण:

क्षेत्रविधायक/एमएलसीखर्च निधि (₹)स्वीकृत परियोजनाएं (संख्या)
मीरापुरमिथलेश पाल4.00 करोड़45
चरथावलपंकज मलिक3.26 करोड़51
सदरकपिल देव अग्रवाल3.21 करोड़65
खतौलीमदन भैया3.40 करोड़70
बुढ़ानाराजपाल बालियान3.10 करोड़105
पुरकाजीअनिल कुमार2.69 करोड़45
एमएलसी वंदना वर्मा1.47 करोड़12


डीआरडीए के पीडी दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया कि सभी 393 निर्माण कार्यों की स्वीकृति दे दी गई है और अब संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को धनराशि जारी कर दी गई है।