मुजफ्फरनगर। संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा और कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर कड़ा ऐतराज जताया है। सोमवार को आयोजित संगठन की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसके बाद पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

महासभा के सदस्यों ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार निर्दोष हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे वहां अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जाएं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि बांग्लादेश के साथ सभी प्रकार के संबंधों की समीक्षा की जाए और भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की कार्रवाई तेज की जाए। संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि वर्तमान हालात में वहां हिंदुओं के लिए न तो व्यापार सुरक्षित है और न ही जीवन।

महासभा ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर देश के हर नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ा हो बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की निंदा करता है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अशोक कंसल, प्रमोद मित्तल, सुनील सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल, श्रीमोहन तायल, पवन बंसल, संजय मित्तल, पवन सिंघल, राहुल गोयल, सचिन अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, श्रवण अनोवाल, अचिन कंसल, दिनेश बंसल, विश्वदीप गोयल, अनिल तायल, अमित अग्रवाल, डॉ. मनोज काबरा, दिनेश गुप्ता और योगेश सिंघल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।