मुजफ्फरनगर। इंदौर में दूषित पानी से हुई त्रासदी के बाद नगर पालिका प्रशासन ने अपने कदम तेज कर दिए हैं। शहरी क्षेत्र में जल आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने एई जलकल अनुज कुमार को निर्देश दिए हैं कि शहर के सभी नलकूपों का पानी जांच के लिए लैब में भेजा जाए और सभी ओवरहेड टैंकों की सफाई कराई जाए।
हाल ही में जलकल विभाग के अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के ओवरहेड टैंकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में काली नदी रोड स्थित ओवरहेड टैंक की खराब स्थिति सामने आई, जिससे उसकी सप्लाई फिलहाल बंद कर दी गई है। वहीं शहरी क्षेत्र में अन्य टैंकों से पानी की सप्लाई जारी है।
डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शहर में कुल 82 नलकूप और 27 ओवरहेड टैंक हैं, जिनसे पालिका के 55 वार्डों में पानी की आपूर्ति होती है। उन्होंने कहा कि सभी नलकूपों और टैंकों में क्लोरीन स्तर की नियमित जांच होती है और पिछली जांच रिपोर्ट सही पाई गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी ओवरहेड टैंकों की पूरी सफाई कराई जाएगी, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और शुद्ध पानी मिल सके।