मुजफ्फरनगर। जिले की चारों तहसीलों सदर, जानसठ, खतौली और बुढ़ाना में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनी गईं और कुल 152 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 13 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।
जानसठ तहसील में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने स्वयं शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। यहां कुल 73 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से दो का तत्काल समाधान कराया गया। कार्यक्रम में सीओ जानसठ रूपाली राव, सीओ भोपा देववृत वाजपेई, एसडीएम राजकुमार भारती, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बुढ़ाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। यहां 23 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। इस अवसर पर एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, सीओ फुगाना यतेंद्र नागर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
खतौली तहसील में एडीएम गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। यहां 26 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से तीन मामलों का तत्काल समाधान कर दिया गया। कार्यक्रम में एसडीएम निकिता शर्मा, खंड विकास अधिकारी ज्योति रंजन बाला और सीओ राम आशीष यादव सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमलकिशोर देशमुख और एसडीएम सदर प्रवीण द्विवेदी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। यहां कुल 29 शिकायतें आईं, जिनमें से सात का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान सीओ सदर डॉ. रविशंकर मिश्रा, तहसीलदार राधेश्याम गौड़ और संबंधित थाना क्षेत्रों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।