शीतलहर: मुजफ्फरनगर में 27-28 दिसंबर को बंद रहेंगे 1-8वीं तक के स्कूल

मुजफ्फरनगर में सर्दी का सितम जारी है। ठंड कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर बीएसए ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर कर दी है। जिले के कक्षा आठ तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिन 27 और 28 दिसंबर को बंद रहेंगे।

जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और चल रही शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर बीएसए शुभम शुक्ला ने 2 दिन की शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इन 2 दिनों के अवकाश के दौरान कोई भी विद्यालय खोला गया तो उसके संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश से जिले में कक्षा 1 से आठवीं तक के लगभग 3 लाख बच्चों को राहत मिलेगी।

ठंड से बीमार हो रहे स्कूली बच्चे

जनपद में शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में बच्चों को ठंड और कोहरे में स्कूल जाने पर मजबूर होना पड़ रहा था। हालांकि शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूल संचालन का समय परिवर्तित करते हुए सुबह 10:00 से 3:00 किया गया था। बावजूद स्कूलों में ठंड के कारण बच्चे लगातार बीमार हो रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here