मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शूटिंग रेंज के होनहार शूटर अभिनव देशवाल ने नई दिल्ली में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 कांस्य पदक जीतकर न केवल अपनी शूटिंग रेंज, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया।
शूटिंग रेंज के कोच अमित कुमार धीमान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 4 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस दौरान अभिनव ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, स्टैंडर्ड पिस्टल और .32 बोर पिस्टल जैसे कठिन स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और जीत का परचम लहराया।
अमित धीमान ने आगे बताया कि शूटिंग रेंज के युवराज सिंह ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक कांस्य पदक जीता। इसके अलावा नव्या जैन, शुद्रा तोमर, यामिनी तोमर, अभिनव राठी, दीया चौधरी, सम्राट सिंह, अभिनव देशवाल और युवराज सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इन सभी शूटरों का चयन अब आगामी इंडिया टीम ट्रायल के लिए किया गया है, जो 10 जनवरी से 24 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होगी।
कोच अमित धीमान ने बताया कि अभिनव देशवाल ने इससे पहले जापान के टोक्यो में आयोजित समर डेफ़लिम्पिक्स में भी दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। उनकी शानदार खेल क्षमता को देखते हुए, उन्हें फरवरी में नई दिल्ली में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में भी भाग लेने के लिए चुना गया है। इसमें वह 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।