उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते दिल्ली से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाने के कारण पहले कार के माध्यम से मुजफ्फरनगर पहुंचे।
मुख्यमंत्री का पुलिस लाइन में स्वागत राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पूर्व विधायक उमेश मलिक ने किया। इसके बाद पुष्कर धामी हेलीकॉप्टर में बैठकर देहरादून के लिए रवाना हुए।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के कारण मुख्यमंत्री की उड़ान प्रभावित हुई, इसलिए उन्हें पहले कार से मुजफ्फरनगर यात्रा करनी पड़ी और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून जाना पड़ा।