‘A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल’: सहारनपुर में पीडीए पाठशाला पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता पर बच्चों को ‘राजनीतिक ककहरा’ सिखाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि एक कथित ‘पीडीए पाठशाला’ के दौरान बच्चों को पारंपरिक ‘ए फॉर एप्पल’ की जगह ‘ए फॉर अखिलेश’, ‘डी फॉर डिंपल’ और ‘एम फॉर मुलायम’ पढ़ाया गया। शिकायतकर्ता ने इसे भावनाएं आहत करने वाला बताते हुए स्थानीय पुलिस में रिपोर्ट दी है।

अधिकारियों के अनुसार, रामपुर मनिहारन क्षेत्र के निवासी मेम सिंह की शिकायत पर समाजवादी नेता फरहाद गाडा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देहात कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक, गाडा अपने घर पर एक कार्यक्रम चला रहे थे जिसमें स्कूली वर्दी पहने बच्चे शामिल थे। इसी दौरान बनाई गई एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें यह ‘राजनीतिक वर्णमाला’ पढ़ाई जाती दिखी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फरहाद गाडा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है, जो सामाजिक वैमनस्य फैलाने से जुड़ा है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(v) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here