सहारनपुर में लूट की बड़ी वारदात, तीन बदमाश ले उड़े एक किलो चांदी

देहात कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुरी मार्ग पर शनिवार को सराफ विक्की को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और हैंडल से बंधा करीब एक किलो चांदी की पाजेब से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।

मोहल्ला न्यू हनुमान नगर निवासी सराफ अजीत कुमार ने बताया कि वह बीते 20 वर्षों से सलेमपुरी भूकड़ी गांव में चांदी की पाजेब बेचने का काम करते हैं। प्रतिदिन की तरह वह अपने पोते शिवा के साथ दुकान जा रहे थे। शंकरपुरी के पास तीन युवक काली बाइक पर आए और उनकी बाइक रोककर हमला किया। धक्का लगने से दादा-पोते सड़क पर गिर पड़े।

इस दौरान बदमाश थैला उठाकर भाग गए, जिसमें पुरानी व नई मिलाकर लगभग एक किलो चांदी की पाजेब थी। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित थाने पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here