सहारनपुर में बीजेपी पार्षद पर गंभीर आरोप, लेन-देन और धमकी का मामला गरमाया

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में वार्ड 52 से भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति विवादों में आ गए हैं। एक स्थानीय युवक और पार्टी से जुड़े एक नेता ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक गौरव जुनेजा का कहना है कि पार्षद ने निगम का पथकर ठेका दिलवाने का आश्वासन देकर उनसे तीन लाख रुपये लिए, लेकिन ठेका दिलाने में नाकाम रहे। जब उसने रकम वापस मांगी तो कथित रूप से पार्षद ने उसे गुर्दे फाड़ने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। गौरव ने इस दावे के समर्थन में ऑडियो और वीडियो भी पेश किए हैं।

शराब पीकर हंगामे का आरोप भी
भाजपा नेता चंद्रशेखर ठकराल ने भी पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अक्सर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हैं और संगठन को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उनका कहना है कि 17 अगस्त की रात पार्षद ने खुद को ईंट मारकर घायल कर लिया और फिर दूसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने लगे।

पार्षद ने लगाया जातीय भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप
दूसरी ओर, मनोज प्रजापति ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए पार्टी संगठन और कुछ नेताओं पर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और आर्थिक आरोपों के जरिए परेशान करने का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि शिकायत करने के बावजूद संगठन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली, जिससे निराश होकर उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की और खुद को घायल कर लिया। उन्होंने भाजपा व्यापार सभा से जुड़े चंद्रशेखर ठकराल पर भी उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

पैसे लौटाने को लेकर विवाद
युवक गौरव का कहना है कि चुनाव में उसने पार्षद का समर्थन किया था। इसके बाद पार्षद ने उसे हर महीने आय देने वाले निगम के ठेके का लालच दिया और लाखों रुपये लिए। गौरव का आरोप है कि पैसा न लौटाने के बजाय पार्षद ने उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

वहीं, चंद्रशेखर ठकराल का कहना है कि यह मामला निजी लेन-देन से जुड़ा है, इसे पार्टी संगठन से जोड़कर जातीय रंग दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि पार्षद प्रजापति गौरव की रकम लौटाना नहीं चाहते और इसलिए संगठन के नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here