बिहारीगढ़ के सतपुरा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 65 वर्षीय तारा देवी पर खेत में चारा काटते समय शिकारी कुत्तों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल तारा देवी को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, तारा देवी खेत में चारा एकत्र कर रही थीं, तभी शिकारी प्रवृत्ति के कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते उन्हें घसीटते रहे और गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी चीखें सुनकर आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया।
परिजनों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए कस्बे के एक निजी डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे चार संदिग्धों को पकड़ लिया, जिनके पास दो कुत्ते भी मिले। ग्रामीणों ने इन्हें गांव में रोक कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक थाने में इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी, हालांकि पुलिस पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।