आदिबदरी मंदिर के कपाट 14 जनवरी को सुबह साढ़े पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर समिति ने इस अवसर के लिए मंदिर को भव्य रूप से सजाया है और सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने बताया कि कपाटोद्घाटन महाभिषेक समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर परिसर को दो क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है, वहीं गढ़वाल राइफल्स कीर्तन मंडप में व्यास मंच का निर्माण किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, महाभिषेक का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन महिला मंगल दल धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

चंडिका देवी के निशान कल करेंगे गंगा स्नान

जिलासू में स्थित चंडिका देवी की दिव्य यात्रा मंगलवार को नगर भ्रमण के माध्यम से सम्पन्न हुई। बुधवार सुबह देवी के निशान संगम पर गंगा स्नान करेंगे। सोमवार रात मुख्य बाजार में प्रवास के बाद मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर देवी-देवताओं के अवतरण के दृश्य दिखे और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। पूजा-अर्चना में पुजारी द्वारिका प्रसाद, आयोजक समिति के अध्यक्ष दिलबर चौहान, सचिव ईश्वर राणा, और अन्य सदस्य सुखदेव चौहान, राजा चौहान, कमलेश गैरोला, हरीश चौहान और कुलदीप चौहान उपस्थित थे।