शामली शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर रविवार देर रात एक दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना बुटराड़ी बिजलीघर के सामने के ईंख के खेत में हुई, जहां दोनों बेहोश पाए गए। पुलिस ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नरेश (28) पुत्र नरेंद्र, निवासी पोंडरी, जिला कैथल (हरियाणा) को मृत घोषित कर दिया गया।

महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने के लिए काफी है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सोना निवासी फोर गड्डी, थाना खड्डा, जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) और नरेश के रूप में हुई है। दोनों को दंपती बताया जा रहा है।

मौके से कीटनाशक का खाली पाउच बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि दंपती ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना भी दे दी है।