लखनऊ: जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के शारदा विहार निवासी आकाश को नशीले पाउडर की बरामदगी से जुड़े मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है। विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) विवेक कुमार ने साक्ष्यों की कमी और पावर्ड की बरामदगी में नियमों का पालन न होने के कारण यह फैसला सुनाया।

थाना सिकंदरा में दर्ज मामले के अनुसार, दरोगा अनुज कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल 2022 को रात करीब 10 बजे उनकी टीम सुनारी चौरा के पास चेकिंग कर रही थी, तभी पैदल जा रहे युवक को रुकने का इशारा किया। युवक भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से 450 ग्राम कथित नशीला पाउडर बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने पाउडर राहगीरों को बेचने की बात कबूली। विवेचक ने 12 जून 2022 को उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और अदालत ने 7 जुलाई को संज्ञान लिया। हालांकि, अदालत ने ठोस साक्ष्यों और नियमों के उल्लंघन के चलते आरोपी को बरी कर दिया।

यह फैसला इस बात को रेखांकित करता है कि नशीले पदार्थों की जांच में कानूनी प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन कितना महत्वपूर्ण है।