साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-दो स्थित एक अपार्टमेंट में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। दिव्या अपार्टमेंट की पहली मंजिल की बालकनी से शुरू हुई आग देखते ही देखते ऊपर की मंजिलों तक फैल गई और करीब चार फ्लैट इसकी चपेट में आ गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे पहली मंजिल की बालकनी से धुआं उठता देखा गया। कुछ ही देर में आग ने जोर पकड़ लिया, क्योंकि बालकनी में लकड़ी का काम किया गया था। देखते ही देखते आग ऊपर के फ्लैटों की बालकनियों तक पहुंच गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त गाड़ियां भी मौके पर बुलानी पड़ीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आठ दमकल वाहनों की मदद से लगभग एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों और संभावित नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें ऊंची होने से सोसाइटी में अफरातफरी मच गई थी, हालांकि दमकल की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।