यूपी में चार दिन तक भीषण गर्मी का कहर, 16 मई को चरम पर पहुंचेगी हीटवेव

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 से 18 मई के बीच राज्य के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में तेज लू चलने की संभावना है। खासकर 16 मई (शुक्रवार) को लू का असर सबसे अधिक महसूस किया जा सकता है और कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का असर देखा गया। वाराणसी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, झांसी, गोरखपुर, अमेठी, लखनऊ, बहराइच समेत करीब 15 जिलों में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार को बांदा जिले में तापमान 44.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो पूरे देश में सबसे अधिक था। हालांकि, 17 मई के बाद तराई क्षेत्र में संभावित हल्की बारिश से लू की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की उम्मीद जताई गई है।

इन जिलों में लू का खतरा अधिक
बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर और इनसे सटे इलाके लू की चपेट में रह सकते हैं।

मौसम विभाग ने नागरिकों को आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है, विशेषकर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और धूप से बचाव के उपाय करने की चेतावनी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here