अलीगढ़ के तालानगरी क्षेत्र के कोंडरा गांव के निवासी और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े एक भाजपा कार्यकर्ता की शुक्रवार को गांव से थोड़ी दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने मृतक से कुछ देर बातचीत भी की थी। सूचना पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच के निर्देश दिए हैं।

कोंडरा गांव निवासी 45 वर्षीय सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह का प्रॉपर्टी का व्यवसाय था और वे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे। उनके बड़े भाई देवेंद्र चौधरी के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे सोनू अपनी क्रेटा कार में अकेले घर से निकले थे। गांव से करीब 200 मीटर आगे बढ़ने पर बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका। एक युवक कार में उनके बगल की सीट पर बैठ गया, जबकि दूसरा कार के बाहर ड्राइवर साइड पर खड़ा रहा। इस दौरान मृतक का भतीजा सुमित वहां से गुजरा और उसे बातचीत होती दिखाई दी।

कुछ देर बाद कार के बाहर खड़े हमलावर ने सोनू पर चार गोलियां दागीं और कार में बैठे युवक ने भी 7 से 9 राउंड फायर किए। इसके बाद दोनों बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और घरवालों को सूचना दी। परिजन सोनू को निजी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट की टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए और जांच शुरू की। एसएसपी संजीव सुमन ने कार की गहनता से जांच की और थाना पुलिस के साथ एसओजी को सख्त निर्देश दिए। मृतक के भाई देवेंद्र मौके पर मौजूद रहे, लेकिन हत्या के पीछे कारण को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एक चश्मदीद के अनुसार, गोलीबारी के तुरंत बाद दो युवक बाइक से गांव की ओर भागते दिखे। इस सूचना के आधार पर पुलिस गांव के सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच में जुट गई है।

परिवार ने जताया परिचित पर संदेह
परिजनों का मानना है कि सोनू की हत्या किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति ने की है, क्योंकि उन्होंने हमलावर को खुद कार में बैठाया और गाड़ी न्यूटल में स्टार्ट रखी थी। परिवार का कहना है कि सोनू यदि हमलावर को नहीं पहचानते होते तो शायद वह उसे गाड़ी में बैठने नहीं देते। हालांकि, अभी तक पुरानी रंजिश या दुश्मनी का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।