अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म हो गई। 30 अगस्त की तड़के करीब तीन बजे चिकित्सक काम पर लौट आए, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं और ओपीडी में इलाज सामान्य रूप से शुरू हो गया।

दरअसल, 28 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे बीएएलएलबी के छात्र अपने साथी को इलाज के लिए इमरजेंसी विभाग लेकर पहुंचे थे। समय पर उपचार को लेकर जूनियर डॉक्टरों से कहासुनी हुई, जो मारपीट तक जा पहुँची। इस घटना के बाद डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवाएं बंद कर दीं और गेट पर ताला जड़ दिया। रातभर और अगले दिन अधिकारियों ने बातचीत कर हड़ताल खत्म कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

स्थिति बिगड़ने पर आरोपी छात्र मोहम्मद मुज्तबा (बीएएलएलबी तृतीय वर्ष) को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद 30 अगस्त की सुबह डॉक्टरों को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर विचार होगा और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई और अस्पताल की सेवाएं बहाल हो गईं।