बागपत। नौरोजपुर गुर्जर गांव के प्राथमिक विद्यालय संख्या-2 में तैनात शिक्षक प्रवीण कुमार को फर्जी इंटरमीडिएट मार्कशीट के आधार पर नौकरी करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जांच में यह साबित हो गया कि उनकी वर्ष 1995 की बिहार बोर्ड की मार्कशीट असली नहीं थी। शिक्षा विभाग ने न केवल उनकी सेवा समाप्त की है, बल्कि उन्हें मिले वेतन की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

मेरठ जनपद के पांचली गांव निवासी प्रवीण कुमार की नियुक्ति वर्ष 2010 में सहायक अध्यापक के रूप में की गई थी। नियुक्ति के शुरुआती पांच महीनों तक उन्हें वेतन भी मिलता रहा, लेकिन इसके बाद उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठे। बिहार बोर्ड की मार्कशीट पर संदेह जताते हुए किसी ने डायट को शिकायत भेजी थी। परिणामस्वरूप, विभाग ने तत्काल उनका वेतन रोक दिया और दस्तावेजों के सत्यापन के आदेश दिए।

चौंकाने वाली बात यह रही कि मार्कशीट की जांच में विभाग को पूरे 14 वर्ष लग गए। कई बार दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन शिक्षक इसकी वैध प्रति नहीं दे सके। अंततः जांच पूरी होने पर दो दिन पहले विभाग ने उनकी सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया।

मार्कशीट वाले विद्यालय का परिणाम ही रद्द था

प्रवीण कुमार ने अपने अभिलेखों में बिहार के पटना स्थित वीर कुंवर सिंह विद्यालय से 1995 में इंटर उत्तीर्ण करने का प्रमाणपत्र लगाया था। जांच में पाया गया कि उस वर्ष विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई थी और परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दी गई थी। यानी उस वर्ष कोई छात्र पास नहीं हुआ था। ऐसे में विभाग ने प्रवीण कुमार की मार्कशीट को फर्जी मानते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी।

14 साल तक बिना वेतन के करता रहा काम

वेतन रुके रहने के बावजूद प्रवीण कुमार 14 साल तक विद्यालय में डटे रहे। उन्हें उम्मीद थी कि जांच पूरी होने के बाद उन्हें सभी बकाया वेतन का भुगतान मिल जाएगा। लेकिन जांच रिपोर्ट ने उनकी यह उम्मीद भी तोड़ दी।

क्या बोले प्रवीण कुमार

“मेरी मार्कशीट फर्जी नहीं थी, केवल क्रमांक में त्रुटि थी। मैं इस मामले में अदालत जाऊंगा और अपनी बात रखूंगा।”
- प्रवीण कुमार, शिक्षक

विभाग की प्रतिक्रिया

“जांच में प्रवीण कुमार की इंटरमीडिएट मार्कशीट फर्जी पाई गई है। इसलिए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है और शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है। उन्हें दिए गए वेतन की रिकवरी की जाएगी।”
- गीता चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), बागपत