बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र में दीपावली की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी। यहां दो बच्चों की मां आरती (39) और उसके प्रेमी ललित (21) ने गन्ने के खेत में जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम संबंध चल रहा था।
रिश्ते में देवर के साथ प्रेम प्रसंग
आरती की शादी 2011 में जगमोहन से हुई थी और उसके दो बच्चे हैं—दस वर्षीय बेटी और सात वर्षीय बेटा। जानकारी के अनुसार, आरती का प्रेम प्रसंग उसके रिश्ते के देवर ललित के साथ था। लगभग एक महीने पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए थे, जिन्हें पुलिस ने ढूंढकर परिवार के सुपुर्द किया था।
गन्ने के खेत में जहरीला पदार्थ निगलने के बाद फोन किया
सोमवार दोपहर दोनों फिर घर से निकले और गन्ने के खेत में जहर निगल लिया। ललित ने अपने बड़े भाई को फोन कर सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों बेहोश थे। उन्हें बिजनौर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, परिवार ने कई बार दोनों को अलग करने की कोशिश की थी, यहां तक कि ललित को हरिद्वार नौकरी पर भेजा गया, लेकिन वह वापस लौट आया। अंततः सामाजिक और पारिवारिक बाधाओं से थककर दोनों ने अपने जीवन का अंत कर लिया।
परिणाम और प्रशासन की कार्रवाई
आरती के दो छोटे बच्चे अब अकेले हैं और गांव में दीपावली का उत्सव इस दुखद घटना के बाद फीका पड़ गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।