बिजनौर: कांशीराम कॉलोनी के रहने वाले 22 वर्षीय सुहेल ने कथित रूप से ब्लैकमेल और धमकियों से तंग आकर जहर खा लिया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर महिला और उसके परिवार पर मारपीट और जहर देने का आरोप लगाया है। वहीं कॉलोनी के लोग दावा कर रहे हैं कि सुहेल को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
सुहेल को शनिवार को बैराज मार्ग पर अचेत अवस्था में पाया गया। उसे पहले सरकारी मेडिकल अस्पताल और बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सोमवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मंगलवार सुबह उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
मृतक के भाई जुनैद ने पुलिस को तहरीर में बताया कि महिला ने सुहेल को अपने प्रेमजाल में फंसाया और दुष्कर्म के झूठे मामले में धमकाया। आरोप है कि महिला और उसके परिवार ने सुहेल के साथ मारपीट की और जबरन जहर दिया। कॉलोनी के लोगों के अनुसार, सुहेल पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव में था और लगातार पांच लाख रुपये की मांग से परेशान था।
एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि महिला ने भी पहले आरोप लगाए थे और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।