बिजनौर के नूरपुर थाना अंतर्गत पुरैना गांव में दंपती की हत्या के अगले ही दिन हालात और तनावपूर्ण हो गए। शुक्रवार को गांव में दो अनजान युवकों को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्ध मान लिया और पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन तभी भीड़ ने पुलिस को घेर लिया। बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों से लैस होकर सामने आ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालात को नियंत्रण में लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
पुलिस से हुई धक्का-मुक्की और मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई। कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसी तरह दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बुग्गियां खड़ी कर किया रास्ता जाम
बताया गया कि ग्रामीणों ने पुलिस की घेराबंदी करते हुए रास्तों में बुग्गियां खड़ी कर दीं और पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त बल बुलाया गया और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया गया।
कई ग्रामीणों पर दर्ज हुआ केस
पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हिंसा में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी है। ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, रास्ता रोकने और शांति भंग करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गांव में तैनात किया गया पुलिस बल
पहले ही दंपती की हत्या के चलते गांव का माहौल तनावपूर्ण था, अब पुलिस पर हमले की घटना के बाद स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है। एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।