बिजनौर। चांदपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद अब गंभीर धमकी में बदल गया। मोहल्ला काजीजादगान निवासी युवक मोहम्मद शफी को पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सऐप पर धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए, जिनमें बम ब्लास्ट और हिंदुओं को निशाना बनाने की बातें लिखी थीं। घटना ने स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर साहिल को हिरासत में ले लिया है और एटीएस, एलआईयू व आईबी उसकी पूछताछ कर रही हैं।
शफी ने अपनी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर +92318****** से संदेश आया जिसमें लिखा था, “हाँ भाई काम हो गया, बम रख दिया चांदपुर पर, मकसद याद रखना हिन्दू को मारना है.. पाकिस्तान जिन्दाबाद।”
जांच में यह बात सामने आई कि मामला इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो से जुड़ा था। 21 सितंबर 2025 को साहिल ने मंदिर के इतिहास पर आधारित वीडियो शेयर किया था। शफी ने 11 अक्टूबर को इसी वीडियो के विरोध में प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद साहिल नाराज होकर अपने पाकिस्तानी फॉलोअर आतिफ अहमद भट्ट से शफी को धमकी भरे संदेश भेजवाने लगा।
एटीएस और आईबी की संयुक्त टीम ने साहिल के मोबाइल से धमकी संदेशों के स्क्रीनशॉट बरामद किए, जिनसे पूरी घटना की पुष्टि हुई। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि यह मामला फर्जी है और सोशल मीडिया विवाद के चलते बनाया गया था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध संदेश या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।