बिजनौर। गंगा बैराज पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम तुरंत पहुंची और युवती की तलाश में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, चांदपुर तहसील में तैनात अमीन वेद प्रकाश की बेटी ललिता सिंह सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक छोटी बच्ची के साथ गंगा बैराज पहुंची थी। बताया गया कि उसने बच्ची को किनारे पर खड़ा किया और अचानक नदी में कूद गई।

बच्ची के रोने और मदद के लिए चिल्लाने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान शुरू किया। खबर मिलते ही ललिता के परिजन और मुजफ्फरनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा बैराज पुल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं। लोगों ने वहां ऊंची रेलिंग लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

बताया गया कि ललिता सिंह आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और पूरे मामले की जांच की जाएगी।