सरधना। छुर गांव में रविवार को तार जोड़ने के दौरान हुए विवाद में संविदा लाइनमैन राजेश पाल पर जानलेवा हमला होने के बाद बिजलीकर्मियों में गहरा आक्रोश फैल गया है। सोमवार को निविदा–संविदा कर्मचारी सेवा समिति की अगुवाई में गंगनहर बिजलीघर पर एक बैठक हुई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने घटना की कड़ी निंदा की।

बैठक के बाद कर्मचारी सरधना स्थित बिजली कार्यालय पहुंचे और एक्सईएन दुर्गेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो मेरठ जिले के सभी संविदा बिजलीकर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।

घटना की जानकारी के अनुसार, छुर गांव में तार जोड़ते समय गांव अलीपुर निवासी राजेश पाल और कुछ ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान आरोपियों ने राजेश पाल पर गोली चला दी, जिससे उनका हाथ और कूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया, बाद में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

गुस्साए बिजलीकर्मियों ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अमित खारी, विनोद कुमार, प्रभात कुमार समेत कई संविदा कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने तीन दिन में कार्रवाई न होने पर पूरे जिले में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।