मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फैलदा गांव में रविवार- सोमवार की दरमियानी रात एक दुखद घटना ने गांव को झकझोर दिया। विवाद के बाद पत्नी ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी, जबकि सदमे में आए पति ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फैलदा गांव निवासी अमीर चन्द्र (35) किसानी के साथ-साथ राजमिस्त्री का काम करते थे। उनकी शादी आठ साल पहले चंदौसी थाना क्षेत्र के गूमथूल गांव की मीरा कुमारी (30) से हुई थी। दंपती के दो बच्चे माधव और वासु हैं। परिवार का जीवन पहले सामान्य था, लेकिन कुछ समय पहले मीरा ने लोधीपुर गांव की पीतल फर्म में काम शुरू किया। नौकरी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर बहस होती रही।
रविवार की शाम भी इसी विषय पर तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में मीरा ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजन उसे आनन-फानन स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई।
मीरा की मौत की खबर से आहत अमीर सोमवार की सुबह गांव से गुजरने वाली रेल लाइन पर पहुंचे और सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गए। हादसे में उनका शव क्षत-विक्षत हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी योगेश मावी और सीओ हाईवे समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से स्थिति की जानकारी जुटाई। पूरे गांव में पति-पत्नी की मौत की खबर फैलते ही शोक और सदमे का माहौल बन गया।