मुजफ्फरनगर। जिले में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए प्रशासन निवेश जुटाने पर जोर दे रहा है। पांच हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 1,615 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 1,015 करोड़ रुपये वाली 13 औद्योगिक इकाइयों के शिलान्यास की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रस्तावों की समीक्षा बैठक की।

जल्द ही लखनऊ में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर समिट 5.0 को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर विभागों के माध्यम से निवेशकों से प्रस्ताव जुटाए जा रहे हैं। बैठक में उद्यमियों द्वारा दिए गए एमओयू और परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।

सहायक उपायुक्त आशीष कुमार के अनुसार, जिले में अब तक कुल 32 परियोजनाओं के लिए 1,615 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दर्ज किए जा चुके हैं। बैठक में एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह, यूपीएसआईडीए के आरएम राकेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।