मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड बैठक में 310 करोड़ के बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सभी सभासदों ने एजेंडे में शामिल 25 प्रस्ताव को पारित करने के लिए हरी झंडी दिखाई। पालिका चेयरपर्सन ने शहर के चहुंमुखी विकास की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि सफाई, पेयजल और निर्माण कार्य के बजट में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में 11 गांव जोड़े गए थे। ग्राम पंचायतों को समाप्त कर शहर में शामिल किए गए इन गांव में विकास की असीम संभावनाएं हैं। नगर पालिका चुनाव से पहले आशंका जताई गई थी कि शहर में शामिल हुए गांव का विकास अवरुद्ध हो जाएगा। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के जीतने के बाद से शहर सहित उसमें शामिल हुए गांव के निवासियों को विकास की संभावना नजर आई। कुछ दिन पहले ही पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ हेमराज सिंह को 14 जून के दिन बोर्ड बैठक बुलाए जाने के लिए निर्देश दिए थे।

चेयरपर्सन के निर्देश पर 25 प्रस्ताव वाला एजेंडा जारी किया गया था। बुधवार को पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। ईओ हेमराज सिंह ने एक एक कर 25 प्रस्ताव पढ़े। जिन पर 55 सभासद वाले बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्वीकारोक्ति दी। 25 मिनट के भीतर 310 करोड के बजट वाले 25 प्रस्ताव पर मुहर लग गई। बोर्ड बैठक के दौरान सभासद अब्दुल सत्तार, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा आदि ने अपने अपने विचार रखें। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि शहर को विकास के पथ पर आगे ले जाया जाएगा।