मुजफ्फरनगर पहुंचे आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने लोगों को भाईचारा कायम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर भाईचारा कायम हो गया तो मुजफ्फरनगर से ही बीजेपी की नसबंदी शुरू हो जाएगी। बार-बार बिजली जाने पर उन्होंने कहा कि अब बिजली जा रही है। आगे यूपी से भाजपा की सरकार भी जाएगी। मणिपुर में हिंसा और दूसरे मुद्दों पर उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर कोसा।

प्रदेश सरकार पर तंज कसे

मुजफ्फरनगर स्थित एक बैंकट हॉल पर आजाद समाज पार्टी के भाईचारा सम्मेलन में पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार समाज के लोगों को बांट रही है। मणिपुर में एक वर्ग के लोगों के साथ हिंसा इसका ताजा उदाहरण है।

2 माह से अधिक समय से मणिपुर जल रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री को उसकी चिंता नहीं है। सम्मेलन को संबोधित करते समय लाइट चली गई तो उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसे।

आजाद समाज पार्टी पीड़ितों का साथ दे रही है

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है। यहां 1 घंटे में 4 बार लाइट चली गई। उन्होंने कहा की लाइट गई तो उत्तर प्रदेश की सरकार भी जाएगी। मुजफ्फरनगर से भाजपा की नसबंदी शुरू होगी और पूरे देश में फैलेगी। मेहनतकश लोगों के साथ, किसानों के साथ, वंचित लोगों के साथ, जहां कहीं भी अन्याय है, वहां भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी पीड़ितों का साथ दे रही है।

आसपा प्रमुख की अध्यक्षता में विपिन बालियान सहित मुजफ्फरनगर के कई ग्राम प्रधानों ने आसपा का हाथ थामा। उनके समर्थन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि यहां के ग्राम प्रधानों के साथ कोई अन्याय होगा तो उनके समर्थन में हम खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह बात याद रखना और वह हर लड़ाई लड़ना जानते हैं।