मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित द्वारिका सिटी में मंगलवार रात एक निर्माणाधीन मकान में बंदूक से फोटो खिंचवाने के दौरान 21 वर्षीय चौकीदार शुभम की गोली लगने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब मकान पर मौजूद शुभम और बिजली ठेकेदार का नाबालिग बेटा श्यामपाल की लाइसेंसी बंदूक से फोटो और वीडियो बनाने लगे थे।
हादसे का क्रम
निर्माणाधीन मकान में चौकीदार श्यामपाल अपनी बंदूक मकान पर छोड़ गया था। रात में दूसरी मंजिल पर चौकीदारी कर रहे शुभम और ठेकेदार का बेटा बंदूक लेकर फोटो और वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई और शुभम की कमर में जा लगी। घायल को नाबालिग ने एंबुलेंस की मदद से बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मुकदमा और जांच
इस मामले में मृतक शुभम के पिता जोगेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने लाइसेंसधारी श्यामपाल और आरोपी नाबालिग के खिलाफ लापरवाही और हादसे के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बंदूक जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।
परिवार का विरोध और अंतिम संस्कार
घटना के बाद परिजन शव को लेकर घटनास्थल पर विरोध करने पहुंचे। नई मंडी कोतवाली की पुलिस ने समझाइश देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर गए और गांव में उसका अंतिम संस्कार किया।
पुलिस का बयान
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है और किशोर से पूछताछ जारी है।