मुजफ्फरनगर में शहीद फौजियों के सम्मान में राष्ट्रगान हुआ। शहीद बचन सिंह स्मारक पर राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की लहर चली। प्रमुख समाजसेवी मनीष चैधरी की पहल पर स्कूली बच्चे शिक्षक और समाजसेवी राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बंधे नज़र आए।
सोमवार को शहर के रेलवे रोड स्थित अमर शहीद बचन सिंह स्मारक स्थल पर देश के शहीद फौजियों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद बचन सिंह स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान महेश ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई और देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सर्व समाज संस्था अध्यक्ष और समाजसेवी टीम के प्रभारी समाजसेवी मनीष चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र के सम्मान में प्रत्येक माह राष्ट्र ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के सहारे लोगों को जोड़ने का ये कार्यक्रम एक सामूहिक प्रयास के रूप में लगातार किया जा रहा है। हम अपनी ओर से समाजसेवी टीम के साथ मिलकर दो वर्षों से किए जा रहे उनके प्रयास का उद्देश्य युवाओं के मन में और मजबूती के साथ देश भक्ति की भावना को प्रबल करना है।
शहीद सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि भारत बहुत ही खूबसूरत देश है, यहां पर विभिन्न प्रकार की संस्कृति, सभ्यता और धार्मिक रीति रिवाजों के बावजूद हम सभी अलग अलग बाग के फूलों की एक माला में बंधे नजर आते हैं। स्कूल प्रधानाचार्या लक्ष्मी अरोरा, उनके साथ आये स्टाफ और अन्य बच्चों की भी सहयोग के लिए सराहना की। प्रधानाचार्या लक्ष्मी अरोरा ने कहा कि राष्ट्र और शहीद सैनिकों के सम्मान में इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए।
ये लोग रहे मौजूद
मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मनीष चैधरी के साथ प्रधानाचार्या लक्ष्मी अरोरा, अजय गुप्ता, तरूण भारती, प्रदेशाध्यक्ष केपी चैधरी, हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र मित्तल, कश्यप समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कश्यप, सरदार इन्दुपाल, सतपाल सिंह और योगेन्द्र कुमार मुन्ना सहित अन्य समाजसेवी और नागरिक उपस्थित रहे। समाजसेवी मनीष चैधरी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित भी किया।