मुजफ्फरनगर पुलिस ने अंतरराज्य बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोच कर वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया है। गैंग के सदस्य दवा कंपनी में काम करते थे और निजी शौक पूरा करने के लिए वाहन चुराते थे। दबोचे गए बदमाशों में एक नाबालिग भी शामिल है।
मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोच कर बड़ी कामयाबी हासिल की। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले रामलीला टिल्ला निवासी एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
दबोचा गया तीसरा आरोपी
उन्होंने बताया कि बाइक चोरी के मामले में मुखबिर कि सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने काली नदी पुल के समीप से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनमें 2 की पहचान गौतम उर्फ गोपी पुत्र अशोक उर्फ टिढ्ढा निवासी धौलरा थाना तितावी और राहुल पुत्र रणधीर निवासी धौलरा थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। दबोचा गया तीसरा आरोपी नाबालिग है।

उत्तराखंड की दवा फैक्ट्री में काम करते हैं आरोपी
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दबोचा गए वाहन चोरी के दोनों आरोपी उत्तराखंड सेलगोई जिला विकास नगर में दवाई की कम्पनी में नौकरी करते है। बताया कि दोनों ने पूछताछ में जानकारी दी कि वह मौज मस्ती और दूसरे निजी शौक पूरा करने के लिए मुजफ्फरनगर, सहारनपुर मेरठ तथा उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी कर सस्ते दामों पर आसपास के क्षेत्रों में बेंचते थे। बदमाशों की निशानदेही पर पुरानी मिलन मार्केट से विभिन्न जनपदों से चोरी किए गए 10 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।