वाराणसी में सात जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के आयुष्मान मित्र आफाक खान को सम्मानित करेंगे। बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश से चार फील्ड वर्कर्स में आफाक खान भी शामिल है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छह माह में रिकॉर्ड 4000 आयुष्मान कार्ड बनाए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गांव तेवड़ा निवासी आयुष्मान मित्र आफाक खान को भी सम्मानित किया जाएगा। आफाक खान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में फील्ड वर्कर हैं और चार साल से मोरना ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं।

आफाक कहते हैं कि अपना काम मेहनत से किया है। जब से उन्हें सम्मान किए जाने की सूचना मिली है, वह बेहद खुश हैं। वह गांव में जाकर पहले माइक से स्वास्थ्य विभाग के पहुंचने की टीम का एलान करते हैं, इसके बाद किसी सरकारी भवन में बैठकर कार्ड बनाते हैं।
प्रदेश में चार आयुष्मान मित्रों का सम्मान
सम्मान के लिए मुजफ्फरनगर से आफाक खान के अलावा शाहजहांपुर से सौरव कुमार अवस्थी और अंजना श्रीवास्तव व मुरादाबाद से धर्मेंद्र कुमार का चयन किया गया है।
दिलाते हैं सरकार की योजना का लाभ
आफाक कहते हैं कि उनका उद्देश्य पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ दिलाना है। आमजन को कई बार योजनाओं की जानकारी नहीं होती, उन्हें जागरूक करना हमारा काम है।
परिवार में छा गई खुशियां
आफाक को सम्मान का समाचार गांव और घर पहुंचा तो परिवार में खुशी छा गई। पिता मोहम्मद अशफाक और पत्नी शबिस्ता ने खुशी जताई।