उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में नकली नोटों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी और बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के पास से 8,29,300 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बुढ़ाना के गांव नगवा निवासी मंगेश, बड़ौदा निवासी परवीन, छपरौली के गांव हेवा निवासी अनुज, ब्रह्मपुरी सीलमपुर दिल्ली निवासी अजीम उर्फ नजीम, बुढ़ाना निवासी साकिब व सागर को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापते थे।
पुलिस ने आरोपियों की एक लग्जरी गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। अजीम दिल्ली में नकली नोट छापने और साकिब दिल्ली में 75 लाख रुपये की लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। यह लोग 100 व 200 रुपये के नोट प्रिंटर से तैयार करते थे।
उधर, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।