रोहाना कलां। चोरों ने गांव कछौली में बुधवार की रात किसान के घर से दो लाख नकद और कई तौले सोने के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने चोरी का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।
गांव कछौली में बाहरी हिस्से पर ग्रामीण जयपाल सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात पूरा परिवार घर के आंगन में सोया हुआ था। रात में चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे दो लाख रुपये नकद एवं कई तौले सोने के जेवर चोरी कर लिए। सुबह के समय परिवार के सदस्य जागे तो उन्हें चोरी का पता चला।
सूचना शहर कोतवाली की रोहाना चौकी पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और परिवार के सभी सदस्यों से जानकारी ली। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।