मुजफ्फरनगर। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष शौर्य भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दस दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मामला पांच दिन पहले तब सामने आया था, जब कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि विनय मित्तल ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि सपा नेता शौर्य भारद्वाज लगातार मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया कि हाल ही में मंत्री ने सपा शासनकाल में बढ़ते अपराधों पर बयान दिया था, जिसके बाद आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मंत्री को निशाना बनाते हुए कई भड़काऊ पोस्ट डालीं।

विनय मित्तल ने अपनी तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि सपा नेता की टिप्पणियाँ न केवल अपमानजनक थीं बल्कि उनमें धमकी भरे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को हिरासत में लिया गया और शांति भंग की आशंका में उसका चालान कर कोर्ट भेजा गया। कोर्ट के आदेश पर उसे दस दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।