भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि जांच में मामला सामने आ जाएगा। भाजपा सरकार आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कराने के लिए संकल्पित है। उन्होंने दावा किया कि पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव में भी भाजपा जीत दर्ज कराएगी।
सोमवार शाम मुजफ्फरनगर में भाजपा के जिला जिला कार्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा की स्थानीय निकाय चुनाव के लिए टिकट वितरण में पार्टी ने सभी जाति वर्ग के उचित प्रतिनिधित्व का ख्याल रखा गया है। बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन उन्होंने सहारनपुर में मेयर प्रत्याशी का पर्चा भरवाया।
उसके बाद वह मुजफ्फरनगर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि टिकट को लेकर कहीं भी कोई मनमुटाव नहीं है। प्रयागराज में अतीक और अशरफ हत्याकांड को सरकार की नाकामी बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अतीक और अशरफ के परिजनों की ओर से भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा की प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। कानून का राज कायम है और प्रदेश का प्रत्येक वर्ग सरकार के काम से संतुष्ट है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बहुतायत से जीतेंगे। उसके बाद लोकसभा चुनाव में भी ऐसे ही परिणाम को दोहराया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, गौरव स्वरूप आदि शामिल रहे।