मार्च महीने में बैंकों के ईयरली क्लोजिंग का वक्त होता है साथ ही इस बार होली (Holi) का त्योहार भी महीने के अंत में ही है जिसके कारण महीने के अंत में कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. त्योहार के वक्त बैंकों के बंद रहने से कई तरह की परेशानी हो जाती है, इसलिए अगर आप भी परेशानी से बचना चाहते हैं तो ध्यान दें कि मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में कितने दिनों तक बैंक बंद है.
बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 27 मार्च से चार अप्रैल के बीच बैंक सिर्फ दो दिन खुलेंगे और बाकी दिन बैंक बंद रहेंगे, ऐसे में आपके लिए जरूरी काम निपटाने का वक्त इसी सप्ताह में है. बैंक जाने से बचना चाहते हैं तो आप नेट बैंकिंग के जरिये भी अपना काम निपटा सकते हैं.
27 से 29 तक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
इस महीने की 27 तारीख को चौथा शनिवार पड़ रहा है इसलिए बैंक उस दिन बंद रहेगा. 28 तारीख को रविवार है और सोमवार को बैंकों में होली की छुट्टी रहेगी. 30 तारीख को कई जगहों पर बैंक खुलेंगे लेकिन आरबीआई के अनुसार पटना में 30 तारीख को भी बैंक बंद है.
31 मार्च और एक अप्रैल को कस्टमर डीलिंग नहीं करेंगे बैंक
31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे लेकिन यह दिन ईयरली क्लोजिंग का है इसलिए ग्राहकों को इस दिन बैंक कोई सेवा नहीं नहीं देंगे. एक अप्रैल को बैंक में अकाउंट्स क्लोजिंग का काम होगा. दो अप्रैल को गुड फ्राइडे है, इसलिए उस दिन बैंक में छुट्टी होगी. तीन तारीख को सभी बैंक खुलेंगे, लेकिन चार तारीख को रविवार होने की वजह से बैंक फिर बंद रहेंगे.