जो मीडिया में दिखाई दे रहा है, पढ़ा- सुना जा रहा है, उससे अलग सरकार एवं सेना वह सब कर रही है जो देश में आतंकवाद की जड़ें उखाड़ने को किया जाना जरूरी हो गया था। मोदी और हमारी फौज़ देश की सुरक्षा तथा नागरिकों की रक्षा के लिए जो पग उठा रही है, ऊपरी मन से ही सही, विपक्ष भी उसका समर्थन करने को बाध्य है। भारत से प्यार करने वाला हर शख्स सजग और सावधान है।

पाकिस्तान द्वारा पोषित-प्रायोजित आतंकवाद और बहुसंख्यक हिन्दुओं के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान उन गद्दारों के बूते चल रहा है जो देश की माटी, हवा, पानी में सांस लेते हैं किन्तु साथ दुश्मनों का देते हैं। हिन्दुओं के हत्यारों और कश्मीर घाटी को हिन्दुओं से मुक्त कराने के अभियान में जो पाकिस्तान व कट्टरपंथियों का हाथ थामे हुए हैं, उनसे निपटना असंभव नहीं तो कठिन अवश्य है। जनसहयोग के बिना इनसे निपटना मुश्किल है। छलावे की भांति वेश बदलने वाले गद्दार इच्छाधारी सांपों से कहीं ज्यादा खतरनाक है। इन्हें पहचान कर सिर कुचलना आवश्यक नहीं अपितु अनिवार्य हो गया है।

गोविंद वर्मा
संपादक 'देहात'