लोकप्रिय गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग का 43 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी फिल्म निर्माता राजेश घाटानी ने दी। इस खबर से संगीत और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दार्जिलिंग के प्रसिद्ध गायक महेश सेवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशांत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्डियक अरेस्ट बना मौत का कारण
गायक महेश सेवा के अनुसार, प्रशांत तमांग को दिल का दौरा पड़ा था। उस समय वे दिल्ली में रह रहे थे। रविवार को महेश सेवा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि वे अपने प्रिय मित्र और भाई प्रशांत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
ममता बनर्जी ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रशांत तमांग के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि ‘इंडियन आइडल’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले और दार्जिलिंग से गहरे रिश्ते रखने वाले प्रशांत तमांग के अचानक चले जाने से वे बेहद आहत हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट की।
पुलिस की वर्दी से संगीत की दुनिया तक
प्रशांत तमांग ने ‘इंडियन आइडल सीजन-3’ जीतकर देशभर में पहचान बनाई थी। इस मंच पर आने से पहले वे कोलकाता पुलिस में कार्यरत थे और पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में गायन करते थे। वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह पर उन्होंने रियलिटी शो में भाग लिया। जीत के बाद उन्होंने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला एल्बम जारी किया, जिसमें हिंदी और नेपाली गीत शामिल थे। बाद में उन्होंने नेपाली फिल्मों में गायक और अभिनेता दोनों रूपों में काम किया।
‘पाताल लोक 2’ में निभाया दमदार किरदार
प्रशांत तमांग सिर्फ संगीत तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने जयदीप अहलावत अभिनीत वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में खलनायक डेनियल लेचो की भूमिका निभाई थी। इस किरदार में उनके अभिनय को दर्शकों से खास सराहना मिली थी।