दुनिया के प्रमुख उद्योगपति एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव की स्थिति एक बार फिर सामने आई है। इस बार मस्क ने ट्रंप के उस व्यापक बजट विधेयक का समर्थन करने वाले सांसदों को चुनाव में हराने का संकल्प लिया है, जिसे उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति के लिए घातक बताया है। मस्क के अनुसार, इस विधेयक से अमेरिका का घाटा 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर तीखे शब्दों में कहा, “जिन सांसदों ने खर्च घटाने के नाम पर अभियान चलाया और फिर ऐतिहासिक कर्ज बढ़ाने वाले विधेयक के समर्थन में मतदान किया, उन्हें शर्म आनी चाहिए। और अगर यह मेरा आखिरी कार्य भी हो, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि वे अगले साल प्राइमरी चुनाव हारें।”

https://twitter.com/elonmusk/status/1939776586989150590

नई पार्टी के गठन की चेतावनी

मस्क ने आगे कहा कि यदि यह खर्चीला बजट विधेयक पारित हुआ, तो वे ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन की घोषणा करेंगे। यह टिप्पणी उनके और ट्रंप के बीच फिर से बढ़ते तनाव की ओर संकेत करती है। पहले मस्क और ट्रंप के बीच संबंध बेहतर दिख रहे थे, लेकिन अब वे सार्वजनिक रूप से एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं।

बजट बिल को बताया ‘खतरनाक कदम’

मस्क का कहना है कि यह बजट विधेयक सरकारी खर्चों में बेतहाशा वृद्धि करेगा और “Doge” जैसे विभागों को कमजोर कर देगा, जो सरकारी कार्यकुशलता पर नजर रखते हैं। मस्क ने बिल को “पोर्की पिग पार्टी” की सोच का परिणाम बताते हुए नई राजनीतिक पार्टी की आवश्यकता पर बल दिया, जो आम जनता की चिंता करती हो।

राजनीतिक समीकरणों में बदलाव

गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनके अभियानों को समर्थन देने के साथ 277 मिलियन डॉलर का दान भी दिया था। ट्रंप प्रशासन में मस्क की भूमिका भी अहम रही थी, लेकिन अब वे खुले तौर पर विरोध में खड़े हो गए हैं।

सरकारी बचत के दावे पर भी उठाए सवाल

मस्क ने “Doge” द्वारा 190 बिलियन डॉलर की बचत के दावे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने “पार्टनरशिप फॉर पब्लिक सर्विस” (PSP) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इन उपायों से करदाताओं को लगभग 135 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

मस्क और ट्रंप दोनों पहले सामाजिक कल्याण योजनाओं, पर्यावरण, स्वास्थ्य और अंतरराष्ट्रीय सहायता कार्यक्रमों में कटौती के समर्थक रहे हैं, लेकिन अब मस्क ट्रंप के ‘बड़े और सुंदर’ कहे गए बिल के विरोध में खुलकर सामने आ चुके हैं।

Read News: हफ्ते की शुरुआत में गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी